In this post you will know about hammer missile, what the work of hammer missile, how works hammer missile, what is hammer missile
जानिए हैमर मिसाइल क्या है ?
आप सभी लोग इस चीज से तो पहले से ही परिचित होंगे कि भारत और चीन के बीच तनाव के कारण भारतीय वायुसेना की हर क्षमता को मजबूत किया जा रहा है हर संभव प्रयास किया जा रहा है की कैसे भारत की हवाई सेना को मजबूत किया जाए ।
इसी सब पर चलते भारत ने फ्रांस से राफेल लड़ाकू विमान मंगाए हैं जिसकी पहली खेप 29 जुलाई को भारत पहुंची। इस लड़ाकू विमान की मारक क्षमता को बढ़ाने के लिए इस पर हैमर मिसाइल को लगाने की तैयारी करी गई। क्योंकि चीन भारत से ऊंची स्थिति लद्दाख में बैठकर भारतीय ठिकाने पर आसानी से निशाना लगा सकता था या उसके पास एडवांटेज थी।
[post_ads]चीन की इस एडवांटेज को खत्म करने के लिए भारत ने फ्रांस से हैमर मिसाइल को खरीदने का फैसला किया।तो जानते हैं इस मिसाइल के आ जाने से भारत को क्या-क्या फायदे और क्या-क्या बदलाव होंगे और इसमें मिसाइल की क्या विशेषताएं हैं।
ये भी पढ़ें : सभी लोगों की आवाज अलग क्यों होती है
जैसा कि हम जानते हैं कि एक राफेल विमान में 6 हैमर मिसाइलों को लगाया जा सकता है। तो अब जानते हैं इस मिसाइल की क्या-क्या विशेषताएं हैं।
जानिए हैमर मिसाइल क्या है ?
- हैमर मिसाइल का तात्पर्य "Highly Agile Modular Munition Extended Range" ( हाईली एजाइल मॉड्यूलर म्यूनिशन एक्सटेंडेड रेंज) से है।
- हैमर मिसाइल किसी भी प्रकार के, 60 से 70 किलोमीटर की रेंज तक, लक्ष्य को भेदने में सक्षम है।
- 6 हैमर मिसाइल एक राफेल विमान में लगाई जा सकती हैं।
- इसमें वर्टिकल स्ट्राइक क्षमता है तथा जीपीएस और इंफ्रारेड से रहित यह मिसाइल रात और दिन किसी भी मौसम में काम कर सकती है।
- इंटरआपरेबल मिसाइल कई लक्ष्यों को एक साथ भेदने में सक्षम है।
- इस मिसाइल की सबसे अच्छी नीति दागो और भूल जाओ है। अर्थात एक बार यदि निशाने को सेट कर दिया जाए फिर उसके बाद उस पर नजर रखने की जरूरत नहीं है मिसाइल अपना निशाना स्वयं ढूंढ लेती है।
- इस मिसाइल की लंबाई 3 मीटर और वजन 330 किलोग्राम है।
- यह मिसाइल गतिमान लक्ष्यों पर भी प्रहार कर सकती है।
- हैमर मिसाइल को 20 किलोमीटर से 70 किलोमीटर की रेंज से भी चलाया जा सकता है अर्थात हमें दुश्मन की एयर डिफेंस सीमा में घुसे बिना ही हमला कर सकता है।
आपको बता दें कि फ्रांस ने यह मिसाइल अपनी फ्रांसीसी वायु सेना और नौसेना के लिए डिजाइन की थी । लेकिन फिर भारत ने इसे खरीदने के ऑर्डर दे दिए। इस मिसाइल के आ जाने से भारत चीन के पहाड़ी समेत किसी भी ठिकानों पर हमला कर सकता है यह मिसाइल भारत के लिए बहुत अधिक फायदेमंद साबित होगी।
आशा करते हैं कि कभी ऐसी नौबत ना आए कि इस मिसाइल का या किसी अन्य मिसाइल को इस्तेमाल करने की जरूरत पड़े और यही प्रार्थना है की शांति का माहौल हमेशा बना रहे।
COMMENTS