How solar energy can solve the energy problem in India to some extent?भारत में ऊर्जा की समस्या को सौर ऊर्जा कैसे कुछ important question S.st class 10
Q. भारत में ऊर्जा की समस्या को सौर ऊर्जा कैसे कुछ हद तक हल कर सकती है? अपने विचार लिखिए।
उत्तर :
आज भारत के ग्रामीण और सुदूर क्षेत्रों में सौर ऊर्जा तेजी से लोकप्रिय हो रही है। ऐसी आशा की जाती है कि सौर ऊर्जा के इस्तेमाल से ग्रामीण घरों की ईंधन के लिए उपलों और लकड़ी पर निर्भरता कम होगी। प्रदूषण रहित ऊर्जा होने के कारण इससे पर्यावरण संरक्षण में सहायता मिलेगी। हमारे देश में ऊर्जा की समस्या को इस प्रकार कुछ हद तक कम कर सकती है। अतः हम कह सकते हैं कि भारत में सौर ऊर्जा का भविष्य काफी उज्ज्वल है।
Q. How solar energy can solve the energy problem in India to some extent? Write your thoughts.
Answer :
Today, solar energy is becoming increasingly popular in rural and remote areas of India. It is expected that the use of solar energy will reduce the dependence of rural households on fuel and wood for fuel. Being pollution free energy, it will help in environmental protection. This can reduce the energy problem in our country to some extent. Therefore, we can say that the future of solar energy in India is very bright.
COMMENTS