प्रश्न : “जबकि होमिनिड्स का उदद्विकास होमिमनोइड्स हुआ है तथा उनमें कुछ सामान्य लक्षण भी पाए जाते हैं, लेकिन उनमें स्पष्ट अंतर है।" स्प...
प्रश्न : “जबकि होमिनिड्स का उदद्विकास होमिमनोइड्स हुआ है तथा उनमें कुछ सामान्य लक्षण भी पाए जाते हैं, लेकिन उनमें स्पष्ट अंतर है।" स्पष्ट कीजिए।
उत्तर :
- होमिनोइड्स (Hominids) के विषयों में हमे 24 मिलियन वर्ष पहले (mya) जानकारी मिलती है। इनमें वानरों (apes) को सम्मिलित किया जाता है।
- लगभग 5-6 मिलियन वर्ष पहले (mya) हमें होमिनिड्स (Hominids) के बारे में साक्ष्य (Evidendce) मिलते हैं।
- होमिनोइड्स (Hominoids) का मस्तिष्क (Brain) होमिनिड्स (Hominids) की अपेक्षा छोटा होता है।
- होमिनोइड्स (Honimoids) चौपाये होते हैं, लेकिन उनकी अग्र भुजाएँ (Forelimbs) नमनीय (Flexible) होती हैं।
- होमिनिड्स (Hominids) सीधा खड़े हो सकते हैं तथा द्विपद (Bipedal) वाले होते हैं। उनके हाथों में स्पष्ट अंतर पाया जाता है तथा इसके कारण वे औजार (Tool) बना सकते हैं।
COMMENTS